Chandil : पाटा टोल मामले में एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा चांडिल थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट और तोड़फोड़ की शिकायत की गई है। दर्ज शिकायत में बताया गया है कि महंत विद्यानंद सरस्वती टोल बूथ पर बैठे थे। इस बीच उन्हें रुका हुआ देख कुछ समर्थक आक्रोशित हो गए जिन्होंने मारपीट और तोड़फोड़ की जिसमें टोल प्रबंधन को लाखों का नुकसान हुआ है। प्रबंधन द्वारा 2 लाख नुकसान होने की भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
टोल प्लाजा में पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती और स्थानीय टोल कर्मियों के साथ हुए विवाद मामले को लेकर शुक्रवार शाम स्थानीय लोगों ने टोल में कार्यरत आदिवासी युवकों के साथ दुर्व्यवहार मामले को लेकर महंत विद्यानंद सरस्वती का पुतला फूंका विरोध जताया।चांडिल रुदिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ज्योति लाल महाली और सामाजिक कार्यकर्ता कपूर बागी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पाटा टोल पहुंचकर मामले पर कड़ा विरोध जताया। स्थानीय लोगों के महंत विद्यानंद सरस्वती का पुतला फूंकते हुए कड़ा विरोध किया ।मुखिया प्रतिनिधि ज्योति लाल महली ने कहा कि मामले पर प्रशासन को हस्तक्षेप कर उच्च स्तरीय कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि टोल पर स्थानीय युवक दूरदराज क्षेत्र से रोजगार की तलाश में आते हैं। कंपनी के निर्देश पर वे घंटों काम करते हैं ऐसे में उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाना उचित नहीं है।