Chandil gate jaam: वनराज स्टील इलेक्ट्रिशियन मौत मामले में मुआवजा मांग को लेकर कंपनी गेट जाम ,विधायक साबित महतो पहुंची वार्ता में

चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुमीद स्थिति बंद राज स्टील में कार्यरत इलेक्ट्रिशयन लखीराम मार्डी के मौत मामले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों को मुआवजा की मांग लेकर कंपनी गेट जाम कर दिया है मामले को लेकर विधायक सविता महत्व भी कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता करने पहुंची हैं.

इसे भी पढे :http://आदित्यपुर आरआईटी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा , 5 यात्री हुए घायल

गुरुवार को कंपनी में कार्य के दौरान बिजली करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन लखीराम माडी की मौत हो गई थी. इधर कंपनी प्रबंधन द्वारा उसे टीएमएच अस्पताल भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया था. मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. कंपनी गेट जाम कर वार्ता जारी है जहां विधायक सबिता महतो, झामुमो नेता चारुचंद्र किस्कु समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं.

इसे भी पढे :-आदित्यपुर आरआईटी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा , 5 यात्री हुए घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *