Chandil:चांडिल थाना अंतगर्त कपाली ओपी क्षेत्र में शनिवार रात बदमाशों ने केजीएन मेडिकल स्टोर में हथियार के नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया।

घटना के बारे दुकानदार साहिल ने बताया कि रात करीब 10 बजे वे रोज की तरह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। तभी बाइक सवार पांच युवक दुकान में घुस आए और 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग करने लगे। जब इसका विरोध किया गया तो बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी।
फायरिंग के बाद दुकानदार जान बचाकर भागे। इसके बाद बदमाशों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और गल्ला उठा कर करीब 40 से 45 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान में जुट गई है। पुलिस ने जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कही है। फिलहाल इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।