सरायकेला: भाजपा की परंपरागत सीट रही ईचागढ़ को एनडीए गठबंधन दल में शामिल आजसू को दिए जाने के बाद गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो के नामांकन में शामिल होने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं उनके साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पहुँचे।
चांडिल अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो के साथ बाहर निकले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का एनडीए कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इस मौके पर सुदेश महतो ने कहा की लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी ईचागढ़ क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी हरेलाल महतो को भारी जन समर्थन मिलेगा और जीत दर्ज करेंगे। सुदेश महतो ने दावा किया कि एनडीए झारखंड में सरकार बनाएगी।वहीं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा की युवाओं को, किसानों को, बेटियों को ठगने वाली सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी। संजय सेठ ने कहा कि इस सरकार ने पत्रकारों को भी बीमा के नाम पर ठगने का काम किया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। झारखंड सरकार पर प्रहार करते हुए रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि बालू खनिज, संपदा ,सेना की जमीन बेचकर भी इस सरकार का पेट नहीं भर रहा।
भाजपा में नहीं गांधी, लालू ,मुलायम की पार्टियों में है परिवारवाद
कोल्हान में विपक्ष द्वारा भाजपा के टिकट बंटवारे में परिवारवाद करने के मुद्दे पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सफाई देते हुए कहा की परिवारवाद भाजपा में नहीं बल्कि कांग्रेस -गांधी परिवार, बिहार में लाल यादव की पार्टी में और यूपी में मुलायम सिंह यादव की पार्टी में है. वही भाजपा के बागी नेता पूर्व विधायक अरविंद सिंह द्वारा संजय सेठ को लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाने के दावे पर कहा कि भाजपा में व्यक्ति नहीं बल्कि संगठन की महत्व और प्राथमिकता होती है। इन्होंने कहा कि हो सके शायद सुबह का भुला शाम को भटक कर वापस आ जाए।