Chandil: दक्षिण पूर्व रेल अंतर्गत चक्रधरपुर एवं रांची डिवीजन के सांसदों की बैठक सोमवार को सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल स्थित आसानबनी के एक रिसॉर्ट में आयोजित की गई ।जिसमें दक्षिण पूर्व रेल जीएम समेत सांसद गण मौजूद रहे।
बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार मिश्रा ने शामिल हुए सांसदों को रेलवे के विस्तार और योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि 319 करोड़ की लागत से चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर स्टेशन का विकास कार्य किया जाएगा। जिससे संबंधित टेंडर मार्च महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। इन्होंने बताया कि आदित्यपुर रेलवे स्टेशन मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित हो रहा है। जिसके बचे हुए सभी कार्यों को बहुत जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
बैठक में जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ,खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ,पश्चिम सिंहभूम सांसद जोबा मांझी, लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में सांसदों ने अपने क्षेत्र में रेलवे विस्तार करने ,रेल गाड़ियों के परिचालन ,स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित करने संबंधित प्रमुख मांगों को रेलवे के समक्ष रखा।
आजादी के 70 भी गुमला रेलवे सुविधा से वंचित: सुखदेव भगत
बैठक में शामिल होते हुए लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि आजादी के 70 साल बीतने के बाद भी गुमला आज भी रेलवे सुविधाओं से वंचित है. इस पर रेलवे को ध्यान देना चाहिए. इन्होंने कहा कि यह बैठक केवल औपचारिकता मात्र भर नहीं होनी चाहिए। सुखदेव भगत ने कहा कि संसद में भी इन्होंने गुमला से भाया लोहरदगा- कोरबा- बानो से रेल लाइन जोड़ने की मांग लगातार की है. टोरी तक डबल लाइन और मेमू ट्रेनों में सुविधाओं की मांगों को इन्होंने प्रमुखता से उठाया है।
चक्रधरपुर रेल मंडल में कोरोना से बंद सभी ट्रेनों का परिचालन ठहराव फिर से हो सुनिश्चित
बैठक में शामिल पश्चिम सिंहभूम सांसद जोबा मांझी ने कहा कि रेलवे बोर्ड को चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों पर कोरोना काल के दौरान बंद किए ट्रेनों के सुविधा को पुन: शुरू करना चाहिए. इन्होंने कहा कि सीकेपी रेल मंडल के लिए इन्होंने कई नई ट्रेनों को चलाने की भी मांग रखी है। बैठक में चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा कि रांची से चलने वाले मेमो ट्रेन को चंदवा चतरा तक एक्सटेंशन की मांग इन्होंने प्रमुखता से उठाई है। इन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्व रेल मंडल में इनके लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा काम आता है। बावजूद इसके सुविधाओं को बढ़ाने की आवश्यकता है।