सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल के नीमडीह पुलिस ने पत्थर खदानो में अवैध तरीके से जिलेटिन बारूद सप्लाई करने के आरोपी वासुदेव महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नीमड़ीह पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में 399 पीस विस्फोटक जिलेटिन ,एक पिस्तौल, मैगजीन , 4 जिंदा गोली भी बरामद किया है।
ये भी पढ़ें: Chandil Illegal stone mining: आजसू नेता हरेलाल महतो के बंद किए गए खदान से अवैध पत्थर खनन मामले पर डीसी गंभीर ,कहा होगी कड़ी कार्रवाई
