Chaibasa (चाईबासा) : संत जेवियर्स उच्च विद्यालय, लुपुंगुटू में हो भाषा के विकास एवं संवर्धन में अमूल्य योगदान देने वाले विद्यालय के तृतीय प्रधानाध्यापक फादर जॉन जे. डीनी (1921–2010) की स्मृति में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बैंड परेड द्वारा उपस्थित 13 विशिष्ट अतिथियों के स्वागत एवं सम्मान के साथ हुआ।
संत जेवियर्स उच्च विद्यालय लुपुंगुटू में हुआ एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन, 108 शिक्षक हुए शामिल

इसके उपरांत विद्यालय के 280 विद्यार्थियों द्वारा फादर डीनी के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिका “फा. जॉन जे. डीनी: एक समर्पित जीवन” का मंचन किया गया। इस प्रस्तुति में उनके प्रारंभिक जीवन, भारत आगमन, हो भाषा के प्रति समर्पण, हो–हिंदी शब्दकोश जैसी महत्वपूर्ण रचनाओं तथा जीवन के अंतिम चरणों को संवेदनापूर्ण ढंग से दर्शाया गया। नृत्य-नाटिका का निर्देशन फा. दयानिधि बिश्योई तथा सह-निर्देशन फा. एमिल कोयलो द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन, सभी शिक्षकों एवं सहकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
कोल्हान प्रमंडल आयुक्त नेल्सन इयोन बागे, मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि “फा. डीनी का जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है तथा हो भाषा के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।”
जॉन टी. गिल, मुख्य अतिथि, ने कहा कि “फा. डीनी को कोल्हान के लोगों से गहरा लगाव था और उन्होंने सदैव यहां की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
समारोह में एमिरेट्स आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो, प्रोविंशियल जेरी कुटीन्हा, फादर डीनी के सहयोगी श्री धनुर सिंह पूर्ति, फादर डीनी के परिवार के चार सदस्य, फा. निकोलस केरकेट्टा, फा. पी. डी. थॉमस, फा. किशोर लुगुन और सिस्टर पॉलिना केरकेट्टा सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए किया गया।


