सरायकेला: सिमडेगा जिला में कार्यरत झारखंड पुलिस के आरक्षी राजू बिरुली की हार्ट अटैक से सोमवार शाम मौत हो गई. मृतक आरक्षी सरायकेला के राजनगर में अपने दोस्त के घर मिलने आया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक आरक्षी राजू बिरुली सोमवार को राजनगर स्थित अपने मित्र डेन्जु सवैया से मिलने उसके आवास पहुंचा था. जहां शाम तकरीबन 5:50 पर फोन कॉल रिसीव करने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में आरक्षी को राजनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद मंगलवार को सरायकेला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को चाईबासा जिला स्थित उसके पैतृक आवास ले जाया गया है.