Chaibasa:- जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध (नशा मुक्ति /निवारण) दिवस के अवसर पर झींकपानी प्रखंड के तिरिलपी और सोनापोसी गांव, सदर प्रखंड चाईबासा और खूंटपानी प्रखंड के चुरु पंचायत के गिनडीमुंडी गांव सहित कई स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया. इन शिविरों में विशेष रूप से लोगो को नशे से बचाव हेतु जागरूक किया गया. अर्ध विधिक स्वयंसेवकों के द्वारा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जानकारी दी गई की किसी भी तरह के नशे से जिंदगी एक अभिशाप कि तरह बन जाती है. परिवार में एक व्यक्ति के नशा करने कि आदत पूरे परिवार को परेशानी में डाल देता है.
नशा कई तरह की बीमारी को भी आमंत्रण देता है. इसलिए किसी भी तरह के नशे से दूर रहना चाहिए. इस वृष की थीम “स्वास्थ्य और मानवीय संकटों में मादक द्रव्य चुनौतियों का समाधान” “Addressing drug challenges in health and humanitarian crises” है. इसके साथ ही लोगों को बाल विवाह, बाल मजदूरी और डालसा से मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायता के बारे मे भी विस्तारपूर्वक बताया गया.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पीएलवी नीतु सार, उदय शंकर प्रसाद, संजय निषाद, अरुण विश्वकर्मा, रेणु देवी, सुमन गोप तथा अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद दास ने मुख्य भूमिका निभाई. स्थाई लोक अदालत की सदस्य सुभद्रा बेहरा ने भी स्थाई लोक अदालत से मिलने वाले सहायता की जानकारी दी. इस मौके पर ग्रामीण मुंडा कांटे राम एवं सेवामुक्त शिक्षकगण और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी.