रांची। जानलेवा कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। सुबह करीब 7 बजे से झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात में एक साथ 25 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। रांची के प्रतिष्ठित व्यवसायिक प्रतिष्ठान शैली ट्रेडर्स भी इस जांच की जद में है, जिसके माध्यम से झारखंड में इस खतरनाक कफ सिरप का बड़े पैमाने पर अवैध व्यापार होने की बात सामने आई है।
सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर, अहमदाबाद और रांची में एक साथ छापा डाल रही हैं। कार्रवाई का फोकस उन व्यापारियों और सप्लायरों पर है जो इस अवैध कफ सिरप की सप्लाई चेन से जुड़े होने के संदेह में हैं।
इसके साथ ही ईडी ने मामले में सीए विष्णु अग्रवाल को भी जांच के दायरे में शामिल किया है।
रांची में गोदाम और आवास पर तलाशी
रांची में ईडी ने व्यापारी शुभम जयसवाल के तुपुदाना स्थित गोदाम और आवास पर भी छापेमारी की। जांच टीम को आशंका है कि कफ सिरप की गैरकानूनी आपूर्ति में जयसवाल और अन्य कारोबारी सक्रिय रूप से शामिल थे।
जांच अधिकारियों के अनुसार, शैली ट्रेडर्स के माध्यम से इस प्रतिबंधित कफ सिरप का वार्षिक अवैध कारोबार 5 करोड़ रुपये से अधिक का होने का अनुमान है।
अवैध दवा नेटवर्क पर बड़ी चोट
यह कार्रवाई उस संगठित नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जो प्रतिबंधित कफ सिरप को दूसरे राज्यों से लाकर झारखंड में खपाने का काम करता था।
ईडी का कहना है कि दस्तावेजों, डिजिटल डेटा और वित्तीय लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है।
http://रांची: रिश्वत लेते पकड़ा गया डीएसपी का रीडर, ACB की बड़ी कार्रवाई

