Chaibasa :- आदिवासी हो समाज महासभा के आदिवासी कला एवं सांस्कृतिक भवन हरिगुटू में केसी बिरूली की अध्यक्षता में विश्व आदिवासी दिवस 2022 के मद्देनज़र एक बैठक हुई. बैठक में सभी आदिवासी समाज एवं आदिवासी सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में इस बार का विश्व आदिवासी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. इस निमित विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति कोल्हान का गठन किया गया. इस आयोजन समिति में आदिवासी हो समाज महासभा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा, आदिवासी हो समाज सेवानिवृत संगठन, आदिवासी यंगस्टर यूनिटी, कोल्हान, जोहार, ज़िला महिला समिति, युवा जुमुर, आदिवासी मुंडा समाज, आदिवासी उराँव समाज, असेका(संथाल समाज), मानकी मुंडा संघ, छात्र संघ आदि सम्मिलित हैं.
विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति कोल्हान का एक संयोजक मंडली का गठन किया गया. जिसमें यदुनाथ तियु, रवि बिरूली, गणेश पाट पिंगुवा, सनातन पिंगुवा, रेयाँस समड, रमेश जेराई, मानकी तुबिड, मणिता देवगम, अनिल लकड़ा, विशाल मुंडा, ठाकुर मुर्मू, बबलु सुंडी और मुकेश बिरुवा को रखा गया. इनमें से मुकेश बिरुवा को मुख्य संयोजक, सनातन पिंगुवा को संयोजक एवं रवि बिरूली को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इस बार के आयोजन का मुख्य थीम या विषय पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण और प्रसारण में आदिवासी महिलाओं की भूमिका है. विश्व दिवस की प्रासंगिकता के मद्देनज़र विशेषज्ञ वक्ताओं के माध्यम से आदिवासी दिवस को दमदार बनाया जाएगा. साथ ही ज़िले के सभी विधायक, सांसद एवं ज़िले के शीर्ष पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। यह आयोजन पिल्लाई हॉल चाईबासा में मनाने का निर्णय लिया गया. ज़िले के कोने कोने से हज़ारों की संख्या में जुलूस की शक्ल में आदिवासी समुदाय के लोग पारम्परिक वेश भूषा में शहर में प्रवेश करेंगे और आयोजन स्थल को पहुँचेंगे। आयोजन में सभी आदिवासी समाज की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा.
आदिवासी समाज के सांस्कृतिक एवं पारम्परिक चीजों की भी उपलब्धता कार्यक्रम स्थल में सुनिशित की जा रही है. आज की बैठक में मुख्य रूप से गणेश पाट पिंगुवा, रवि बिरूली, मुकेश बिरुवा, ठाकुर मुर्मू, लक्ष्मी सिरका, सनातन पिंगुवा, रेयाँस समड, महेंद्र जमुदा, बमिया बारी, यदुनाथ तियु, कृष्ण चंद्र बिरूली, रमेश जेराई, डॉक्टर बबलु सुंडी, लालू कुजुर, बाबूलाल बारहा, सहदेव केसपोट्टा, मणिता देवगम आदि उपस्थित थे.