चाईबासा। मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत चिड़िया माइंस में कार्यरत 245 छंटनीग्रस्त मजदूरों को पुनः काम पर रखने की मांग को लेकर मंगलवार को झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के नेतृत्व में मजदूरों का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के नेता श्री रामा पांडे ने किया। इस दौरान मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा गया।
मजदूरों ने बताया कि ठेका कंपनी एनएसपीएल और सेल प्रबंधन की कथित मिलीभगत के कारण पिछले चार महीनों से 245 मजदूर बेरोजगार हैं। रोजगार छिन जाने से मजदूरों और उनके परिवारों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। मजदूरों का कहना है कि वे अपने परिवार का भरण-पोषण करने में असमर्थ हो चुके हैं और कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
मजदूरों ने आरोप लगाया कि बार-बार मांग और कई बैठकों के बावजूद विभिन्न कारणों का हवाला देकर उन्हें अब तक काम पर वापस नहीं लिया गया है। यहां तक कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बावजूद ठेका कंपनी और सेल प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मंत्री दीपक बिरुवा ने मौके पर ही उपायुक्त चंदन कुमार सहित कंपनी प्रबंधन के पदाधिकारियों से मोबाइल फोन के माध्यम से बातचीत की। मंत्री ने प्रबंधन को निर्देश दिया कि इस मामले में शीघ्र सकारात्मक और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
कंपनी प्रबंधन की ओर से मंत्री को आश्वस्त किया गया कि मजदूरों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही इस दिशा में ठोस और सकारात्मक पहल की जाएगी। मंत्री के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद मजदूरों ने संतोष जताया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।


