चाईबासा :- झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देश पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में सोमवार को आयकर विभाग के द्वारा कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अवैध और अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस पार्टी के खातों को पूर्व नियोजित तरीके से भाजपा के षड्यंत्र के तहत फ्रीज करने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इसे भी पढ़े:-
चाईबासा : केंद्र सरकार के विरुद्ध शहीद पार्क चौक में युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
यदि आयकर विभाग चाहते तो कांग्रेस पार्टी के खातों को 1 साल पहले या 1 साल बाद भी फ्रीज कर सकते थे परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया। और जैसे ही चुनाव की अधिसूचना जारी हुआ आयकर विभाग के द्वारा नोटिस पर नोटिस भेजना सत्ताधारी पार्टी की षड्यंत्र प्रतीत होती है जो भारतीय लोकतंत्र की गरिमा को खंडित करता है।
इस प्रकार सताधारी पार्टी के द्वारा देश के विभिन्न प्रकार के एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को हर प्रकार से पंगु बनकर पुनः सत्ता पर काबिज होने का असफल प्रयास बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है। अतः इससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि बीजेपी अंदर से कितनी डरी हुई है।
वार्ता के क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र नाथ चांपिया जी ने कहा कि ये लोकतंत्र ही है कि हम और आप स्वतंत्र रूप से निर्भय होकर 5 साल के लिए अपनी पसंद का सरकार चुनते हैं। पर आज देश में इस कदर सत्ताधारी पार्टी के द्वारा डर और भय का माहौल बनाया जा रहा है जो लोकतांत्रिक देश के लिए दुर्भाग्य है। आज कांग्रेस पार्टी को अवैध और असंवैधानिक तरीके से इस कदर हर प्रकार से पंगु बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि चुनाव दम -कम के साथ ना लड़ सके।
मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा हम लड़ेंगे पूरे मजबूती के साथ और जीतेंगे भी। आज जनमानस में बदलाव की सुगबुगाहट है और जनता का प्यार और आशीर्वाद भी गठबंधन के साथ है। मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास जी, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चांपिया जी, प्रदेश सचिव असरुदीन होदा, जिला महासचिव कैरा बिरुवा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृष्णा सोय, जंग बहादुर, सोशल मीडिया कार्डिनेटर मोहम्मद सलीम, भारत जोड़ो यात्री लक्ष्मण हासदा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैया,बीरसिंग दास, नगर उपाध्यक्ष रवी कच्छप, लेयोनड बोदरा, बुलु दास, सुशील कुमार दास इत्यादि।
http://चाईबासा : केंद्र सरकार के विरुद्ध शहीद पार्क चौक में युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन