Hatgamhariya (Jigyasu Behra) : शुक्रवार को आदिवासी हो समाज महासभा केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मुकेश बिरूवा की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में अगामी वार्षिक अधिवेशन सह दियूरी सम्मेलन को लेकर चर्चा किया गया.
वार्षिक सह दिऊरी सम्मेलन के सफल संचालन हेतु एक समिति गठित की गई. जिसमें अध्यक्ष सोमा कोड़ा, सामू लागूरी, स्वागत समिति का अध्यक्ष बिनोद कूमार सावैंया, गलाय चातोंबा, पजीयन समिति में पुत्कार लागूरी, रविन्द्र गागराई, क्रिरियम हेम्ब्रम को मनोनीत किया गया. इसके अलावे भोजन व्यवस्था प्रखण्ड कमिटि यूवा महासभा हाटगम्हारिया एंव महिला समिति गठित की गई.
बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया कि विधान सभा में सत्र में हो भाषा को संबिधान की आठवीं सूची में शमिल करने लिए मंगल कलिंदी विधायक जूगसलाई, दशरथ गागराई विधायक खरसावाँ को सम्मानीत हेतु सम्मानीय अतिथि के रुप में अमांत्रित किया जाएगा. कार्यक्रम में दियूरी और मूण्डा मानकी, जनप्रतिनिधियों का उपस्थिति शत प्रतिशत हो इसके लिए घर-घर, गाँव-गाँव जाकर सम्पर्क किया जाएगा.
बैठक में बामिया बारी केन्द्रीय उपाध्यक्ष सोमा कोड़ा महा सचिव जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार सवैंया जिला अध्यक्ष यूवा महासभा गलाय चातोम्बा, बिरेन्र्द वालमूचू, पूत्कार लागूरी, सत्याजीत हेम्ब्रम, क्रिरियम हेम्ब्रम, अर्जून हेम्ब्रम, रविन्द्र विरूवा, मधूसूधन विरूवा इत्यादि शमिल थे.