Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के बुरुगुरुकेला गांव में एक महिला और एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है, हंडिया पीने को लेकर हुए विवाद में यह डबल मर्डर हुआ.
जानकारी अनुसार हंडिया पीने के दौरान एक महिला और एक युवक के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ा की गुस्से में आकर युवक ने महिला की जमकर पिटाई कर दी. युवक ने महिला को तव तक पिटता रहा जब तक हो मर नही गई. इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद मौजूद ग्रामीणों ने भी गुस्से में युवक की जमकर लात घूंसे और लाठी डंडे से पिटाई कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि हत्या आपसी विवाद में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच कर ग्रामीणों से घटना की जानकारी इकठ्ठा कर रही है.
वहीं शवों का घटनास्थल पर पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया जा रहा है.