Jamshedpur (जमशेदपुर) : कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा ने प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कोऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर के भौतिकी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं नैक कोऑर्डिनेटर डॉ. रंजीत कर्ण को नया कुलसचिव (Registrar) नियुक्त किया है। कुलाधिपति कार्यालय से नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की।
डॉ. रंजीत कर्ण उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दो दशक से अधिक का अनुभव रखते हैं और शिक्षण के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक एवं प्रशासनिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। नैक मूल्यांकन एवं गुणवत्ता सुधार से संबंधित कार्यों में उनकी विशेषज्ञता व्यापक मानी जाती है, जिसके आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन पर विश्वास जताते हुए यह दायित्व सौंपा है।









