Chandil:सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। जानकारी के अनुसार, चिलगु निवासी आकलू गोराई (युवक) की मौत 407 वैन समेत खदान में डूबने से हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आकलू गोराई अपने 407 वैन वाहन को चालू करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान गाड़ी पहले से गियर में थी। जैसे ही उन्होंने स्टार्ट किया, वाहन अचानक अनियंत्रित होकर सीधे एक पुराने पत्थर खदान में जा गिरा। खदान में 20 से 25 फीट तक पानी भरा हुआ था, जिससे वाहन कुछ ही क्षणों में गहरे पानी में समा गया। चालक आकलू गोराई को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण वहां जुट गए। लोगों ने तत्काल चांडिल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल के साथ ग्रामीणों ने मिलकर शव को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। फिलहाल 407 वाहन खदान में ही डूबा हुआ है। पुलिस ने बताया कि वाहन को बाहर निकालने की तैयारी चल रही है और मामले की जांच की जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह हादसा लापरवाही का परिणाम है। यदि वाहन को गियर से हटाकर स्टार्ट किया जाता तो यह दुर्घटना नहीं होती। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर से पुराने पत्थर खदानों की खतरनाक स्थिति को उजागर कर दिया है, जिनमें गहराई तक पानी भरा रहता है और समय-समय पर इस तरह की घटनाएं घटती रहती हैं।
चांडिल और आसपास के क्षेत्रों में इस हादसे की चर्चा हर ओर है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि इन खदानों को सुरक्षित करने की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।