Chaibasa (चाईबासा), 2 दिसंबर 2025। सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल, चाईबासा में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साइकोग्राफिक सोसायटी, रांची के संस्थापक एवं शिक्षा विशेषज्ञ विकास कुमार तथा काउंसलर सिद्धार्थ शंकर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
चाईबासा : डीएवी में टैगोर जयंती संपन्न

सत्र की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य ओ. पी. मिश्रा ने प्रेरणादायक उद्बोधन के साथ की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने भविष्य को लेकर तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जीवन के सभी क्षेत्रों में अनंत अवसर उपलब्ध हैं। मिश्रा ने बताया कि परीक्षा से अधिक महत्वपूर्ण उसकी तैयारी है, इसलिए विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और नियमित अभ्यास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए।

मुख्य वक्ता विकास कुमार ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी प्रभावी ढंग से करने के सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी शिक्षकों के मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से की जानी चाहिए। उन्होंने लेखन कौशल को विकसित करने, बोर्ड परीक्षा के पैटर्न को समझने और डिजिटल उपवास (Digital Detox) अपनाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने बताया कि सफलता का मूल मंत्र परिश्रम, अनुशासन और संकल्प है, न कि केवल कोचिंग संस्थानों पर निर्भरता।
काउंसलिंग सत्र के दौरान विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन तथा करियर चयन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मनीषा सिन्हा ने किया।
http://डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

