चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के सारंडा के बीहड़ जंगल स्थित बालिबा क्षेत्र मे सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कैंप पर अचानक तेज़ वज्रपात हुआ. इस वज्रपात में चार जवान इसकी चपेट में आ गए जिस कारण जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल जवानों में सीआरपीएफ के अधिकारी के साथ साथ झारखंड पुलिस का जवान शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सेल (SAIL) के किरीबुरु जनरल अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर और प्राथमिक उपचार की सामग्री लेकर पुलिस अधिकारी व सीआरपीएफ जवान घटनास्थल की ओर रवाना हुए.
इस घटना में घायल जवानों में 1 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. अभी तक घायल जवानों के नाम स्पष्ट नहीं हो सका है. उन्हें तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए अस्पताल में भेजा गया है. इस संबंध में कोल्हन डीआईजी मनोज रतन चौथे ने चार जवान के घायल होने की पुष्टि की है.
http://नक्सल विरोध अभियान से सीआरपीएफ जवानों को लेकर लौट रही वाहन पलटा, 8 जवान घायल, 6 गंभीर