Chaibasa :- मंझारी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बुनुमलता के रिपेयरिंग के नाम पर अत्याधिक राशि का ईस्टीमेट तैयार कर पैसों के अनियमितता बरतने की लिखित शिकायत मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम अनन्य मित्तल को की है.
माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि डीएमएफटी मद से स्कूल मरम्मती का कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय बुनुमलाता का मरम्मती संवेदक सचिन साव के द्वारा कराया जा रहा था. स्कूल मरम्मती का ईस्टीमेट 6,69,300 रुपया था मगर स्कूल रिप्येरिंग में काफी कम लागत में ही कार्य को पूर्ण कर दिया गया. इस रिप्येरिंग कार्य में विभाग के अभियंताओं के माध्यम से अत्याधिक राशि का इस्टीमेट तैयार कर ठेकेदार को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया गया है. यह कार्य मात्र 3,10,496 रुपया में पूर्ण हो गया मतलब की विभागीय मिलीभगत से 3,58,804 रुपए का फायदा पहुंचाकर वित्तीय अनियमितता बरतने का प्रयास किया गया है. जिला परिषद सदस्य ने कहा कि इस्टीमेट की पुनः समीक्षा की जाए ताकि जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी न हो.