Chaibasa :- डांगोआपोसी आम बागान व मुर्गा साई में ग्रामीणों के साथ जिला परिषद मानसिंह तिरिया की बैठक की गई. इस दौरान विद्युत विभाग नोआमुंडी कार्यालय से बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कंज्यूमर फॉर्म भरकर जमा करने के बावजूद कंजूमर नहीं बनने का हवाला देकर प्राथमिकी दर्ज करने का मामला सामने आया है. यह जानकारी जिप मानसिंह तिरिया ने दी. मानसिंह तिरिया को बैठक में आम बागान व मुर्गासाई के ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों से 5-5 हजार रुपए की मांग किया जा रहा है. मानसिंह तिरिया ने कहा कि बिजली लाने, ट्रांसफार्मर पोल लगाने व वायरिंग का खर्चा के नाम पर ग्रामीणों द्वारा किया गया चंदा राशि लगभग 55 हजार ठेकेदार धनंजय कुमार को दिया गया है.
कंज्यूमर बनने के लिए फार्म- फोटो जमा करावा कर कंज्यूमर बना देने की बात कह कर विभाग संवेदक ने मिलकर ग्रामीणों की चंदा राशि से कार्य कराया गया और सरकार से मिलने वाले योजना राशि को पूरा बंदरबांट किया गया है. जिप मानसिंह ने कहा बिजली उपभोक्ता, ग्रामीण इसके विरोध में 20 जुलाई को पदयात्रा कर अनुमंडल पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा सौपेंगे और उचित कार्यवाही की मांग करेंगे. तिरिया ने कहा बिजली इन टोला में लाने के लिए चंदा 100 प्रति घर से ट्रांसफार्मर लाने के लिए 500 प्रति व्यक्ति से, पोल लगाने के लिए 50, वायरिंग एवं कंजूमर बनने के लिए 100 आदि राशि ग्रामीणों ने चंदा किया था. बैठक में मुखिया चांदमूनी बोबोंगा, नरसिंह पुरती, महावीर बोबोंगा, अभिमन्यु बोबोंगा, राजु बोबोंगा, दिशु बोबोंगा, मीना बोबोगा, सरस्वती बोबोंगा, प्रमिला बोबोंगा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.