Jamshedpur (जमशेदपुर) : टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा आयोजित 10 किलोमीटर मैराथन में लायन्स क्लब ऑफ चाईबासा के अंतर्गत कार्यरत लायन्स रन क्लब के धावकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रविवार की सुबह आयोजित इस भव्य स्पोर्ट्स इवेंट में हजारों प्रतिभागियों के बीच चाईबासा के रनर्स ने दृढ़ निश्चय, फिटनेस और खेल भावना का आदर्श प्रस्तुत किया।
टाटा स्टील फाउंडेशन ने सीतारामडेरा, जमशेदपुर में अत्याधुनिक बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर का किया उद्घाटन
यह मैराथन सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं और नागरिकों को शारीरिक फिटनेस, हेल्दी लाइफस्टाइल और मानसिक दृढ़ता के लिए प्रेरित करने का एक मजबूत माध्यम है। इस मौके पर चाईबासा के धावकों ने पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ दौड़ पूरी की तथा आयोजन के मूल उद्देश्य को सार्थक बनाया।
10 किमी की चुनौतीपूर्ण दौड़ को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सदस्यों में शामिल रहे—
निखिल अग्रवाल, कुनाल सराफ, उदित चौधरी, पंकज भलोटिया, आशीष अग्रवाल, अभिनय खिरवाल, राकेश अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राजीव गोयल, सुभाष जोंको, नितेश पिरोजीवाला, सचिन अग्रवाल, मुकेश मोदी और रवि भूत।
इन धावकों ने बेहतर टाइम रिकॉर्ड कर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई और दर्शकों से भरपूर तालियों का सम्मान प्राप्त किया।
लायन्स क्लब ऑफ चाईबासा की ओर से सभी रनर्स का उत्साहवर्धन किया गया और क्लब ने उनकी उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि चाईबासा का गौरव विषय है। क्लब ने कहा कि भविष्य में भी फिटनेस, स्वास्थ्य और समाजहित से जुड़े आयोजनों में इसी तरह सक्रिय भागीदारी जारी रहेगी।
क्लब के सदस्यों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल युवा खेल के प्रति जागरूक होते हैं, बल्कि समाज में एकता, अनुशासन और सकारात्मकता का संदेश भी फैलता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे खेल और फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और नशा मुक्त, स्वस्थ एवं ऊर्जावान समाज के निर्माण में योगदान दें।
http://झारखंड में टाटा स्टील आयरन ओर माइंस ने एमईएमसी समापन समारोह में जीते सात पुरस्कार – thenews24live
Like this:
Like Loading...