Chaibasa :- जिला के बड़ाजामदा मुख्य बाजार में आज अहले सुबह भीषण आग लग गई. आग से दर्जनों दुकानों के जल गई है. इस आगलगी में एक दुकान के अंदर गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया है. इससे आग की लपटें काफी तेज हो गई हैं.
बताया जा रहा है कि बाजार की किसी एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से पहले आग पकड़ी और आग फैलते हुये अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. बाजार की लगभग 20 दुकान जलकर खाक हो गई है. आग बुझाने को लेकर टैंकर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इधर, आग लगने की सूचना मिलने के बाद किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने टाटा स्टील की नोवामुंडी प्रबंधन से संपर्क कर जल्द दमकल भेजने को कहा है.
आग बड़ाजामदा बीच बाजार में लगी जिससे कपड़ा, मुर्गा समेत दर्जनों दुकानें एक-दूसरे से सटे होने के कारण दुकानों में आग लग गई. कई दुकानदार जान जोखिम में डाल अपनी दुकानों से कुछ सामान निकाल कर बचाने के प्रयास में लगे रहे. लोगों को लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना है. पुलिस भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के प्रयास में लगी है.
बता दें कि बड़ाजामदा में एक भी दमकल नहीं है. एसडीपीओ के प्रयास से नोवामुंडी से टाटा स्टील की दमकल बाजार में लगी आग बुझाने के लिए दमकल पहुंचा है. अब आग बुझाने के काम में तेजी आई है, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. इस घटना में सुभाष, महेश तिवारी, उनके भाई संजय गुप्ता, स्व. मिथलेश का कपड़ा दुकान, कमला, रामविलास की किराना दुकान, रामाशीष की हार्डवेयर दुकान, ओम प्रकाश का होटल समेत लगभग 20 दुकानें जल गई हैं. इन्हें भारी नुकसान पहुंचा है.