Jamshedpur (चाईबासा): शनिवार को ग्रेजुएट कॉलेज साकची में पांच दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम का समापन हुआ. यह कार्यक्रम दिनांक 18 मार्च से लेकर 22 मार्च तक ग्रेजुएट कॉलेज के प्रांगण में इंडो डेनिश टूल रूम जमशेदपुर एमएसएमई गवर्नमेंट आफ इंडिया के सहयोग से संचालित हुआ.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ‘द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन’ में अस्मिता एलुमनी की हुई बैठक, उपलब्धि सफलता और योजनाओं पर हुई चर्चा
इसके अंतर्गत कर सर्टिफिकेट कोर्सेज चलाए गए जिसमें सूचना प्रौद्योगीकी, मानव संसाधन प्रबंधन , वित्तीय प्रबंधन एवं अपशिष्ट प्रबंधन की कक्षाएं आईसीटी की सहायता से चलाई गई. इस कार्यक्रम में कुल मिलाकर 120 छात्राओं ने भाग लिया एवं 26 ग्रेजुएट कॉलेज के प्रशिक्षक एवं पांच अरका जैन विश्वविद्यालय के प्रशिक्षक शामिल हुए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अंदर उद्यमिता तथा कौशल का विकास करना.

इस कोर्स के लिए छात्राओं को एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. इस कार्यक्रम के मुख्य संचालक IDTR जमशेदपुर से मिस्टर ज्योति रजक (इंजीनियरिंग एंड नोडल ऑफिसर) एवं ग्रेजुएट कॉलेज से मुख्य संचालिका मिस दीप्ती एवं डॉ श्वेता शर्मा रही. विभिन्न कोर्सेज के संचालन में डॉ सुनीता बंकिरा, डॉ सुशीला हांसदा ,मिस प्रणति एक्का एवं प्रकाश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई.
सत्र के आखिरी दिन प्राचार्य महोदया डॉक्टर वीणा सिंह प्रियदर्शी ने मोटिवेशन अभिप्रेरणा विषय पर छात्रों के साथ वार्तालाप किया एवं उनके अंदर आत्मविश्वास भरने तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : http://जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में मनाया गया नेशनल साइंस डे