Chaibasa:- पहली बार सेल की किरीबुरु प्रबंधन द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी मैदान में 36 वें नेशनल गेम्स 2022 के लिए झारखण्ड आर्चरी टीम का सिलेक्शन ट्रायल शिविर का आयोजन किया जा रहा है. ट्रायल शिविर आगामी 18 से 22 अगस्त तक किरीबुरु में आयोजित होगी. इस सिलेक्शन ट्रायल शिविर को लेकर झारखण्ड आर्चरी एसोसिएशन की सचिव पूर्णिमा महतो ने पत्र जारी किया है. इसकी जानकारी एकलव्य आर्चरी अकादमी के कोच सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेन्द्र गुईया ने द न्यूज़ 24 लाइव.कॉम (thenews24live.com) को दी है.
राजेन्द्र गुईया ने बताया कि झारखण्ड आर्चरी एसोसिएशन 36वें नेशनल गेम्स प्रतियोगिता के आर्चरी खेल के लिए सिलेक्शन ट्रायल शिविर सेल की किरीबुरु प्रबंधन द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी मैदान किरिबुरु में 18 से 22 अगस्त तक आयोजित करने जा रही है. इस चयन ट्रायल शिविर में झारखण्ड की महिला व पुरुष वर्ग की इंडियन एंव रिकर्व राउंड के दर्जनों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के तिरंदाज भाग लेंगे. शिविर में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को उक्त प्रतियोगिता हेतु चयन किया जायेगा. सभी खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि को प्रातः 9 बजे तक मैदान में उपस्थित रहने को कहा गया है. बाहर से आने वाले तमाम खिलाड़ियों के रहने, खाने समेत तमाम सुविधाएं सेल प्रबंधन उपलब्ध करायेगी.
राजेन्द्र गुईया ने बताया की इस चयन ट्रायल शिविर में भारत के ओलम्पियन दीपिका कुमारी, जयंत तालुकदार, मंगल सिंह चाम्पिया, कोमोलिका बारी, अंकिता भगत जैसी बडे़ अंतरराष्ट्रीय स्तर के तिरंदाज भाग लेंगे. इस सिलेक्शन ट्रायल शिविर के आयोजन से एकलव्य आर्चरी अकादमी के युवा तिरंदाजों को भी इन बडे़ खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को देख एवं उनके साथ रहकर बहुत कुछ तकनीक को सिखने का मौका मिलेगा.