तीन प्रखंड के वन अधिकार समितियां को मिला वन अधिकार अधिनियम का प्रशिक्षण

 

 

 

चाईबासा : आदिवासी शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र चाईबासा टीआरटीसी में बिरसा के तत्वावधान में 6 से 7 फरवरी 2024 को वन अधिकार अधिनियम 2006 पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

इसे भी पढ़े:-

Adityapur Kolhan Mazdoor Union: कोल्हान मजदूर यूनियन का वनभोज सह मिलन समारोह में दिखी मजदूरों की एकता, बोले पूर्व विधायक अरविंद सिंह मजदूरों को दिलाकर रहेंगे अधिकार

इस प्रशिक्षण में मझगांव, कुमारडुंगी एवं हाटगम्हरिया तीन प्रखंड के वन अधिकार समिति सदस्यों ने भाग लिया बिरसा ने इस प्रशिक्षण में अपने पारंपरिक सीमा के अंदर के परंपरागत अधिकार के लिए दावा पेश करने हेतु दवा अभिलेख तैयार करना था बिरसा के द्वारा वन अधिकार समिति सदस्यों को दवा पत्र के साथ संलग्न होने वाले आवश्यक दस्तावेज एवं वनों का नजरी नक्शा बनाने के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही साथ वन पट्टा हेतु ग्राम सभा एवं वनाधिकार समिति की जिम्मेदारी और भीम के बारे में प्रशिक्षण माध्यम से जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित वन अधिकार समितियां ने सामुदायिक वन अधिकार पत्र के लिए दवा अभिलेख भी तैयार किया इस मौके पर सुखलाल सिंकू, गुरूचरण बागे, दिनेश हेंब्रम, हीरामनी देवगम, श्याम सुंदर बिरुवा, सावित्री भेंगरा आदि मौजूद थे।

http://Adityapur Kolhan Mazdoor Union: कोल्हान मजदूर यूनियन का वनभोज सह मिलन समारोह में दिखी मजदूरों की एकता, बोले पूर्व विधायक अरविंद सिंह मजदूरों को दिलाकर रहेंगे अधिकार इस प्रशिक्षण में मझगांव, कुमारडुंगी एवं हाटगम्हरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *