Chaibasa :- अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ पश्चिमी सिंहभूम द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिक्षक महासम्मेलन सह बार्षिक आम सभा आज स्थानीय मांगी लाल रुंगटा प्लस टू विद्यालय के सभागार में संपन्न हुई। अगस्त क्रांति के अवसर पर आयोजित इस महासम्मेलन में अन्य कार्यों के अलावे अजप्टा पश्चिमी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखण्डों के अलावे जिला की नई कमिटी का गठन भी किया गया। तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए गठित की गई.
नई कमिटी के अध्यक्ष : उपेंद्र सिंह
उपाध्यक्ष : कौशल सिंह
अनील कुमार
महासचिव : असीम कुमार सिंह
कोषाध्यक्ष : संदीपन महंथी
संयुक्त सचिव : राम सुशील राय
संगठन सचिव : आशीष मुर्मु
कार्यालय सचिव : संजीव देव बर्मन
इसके अलावे लगभग आधा दर्जन प्रखण्डों की कमिटियों का भी गठन किया गया. आज गठित सारी कमिटियों का अनुमोदन पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित राज्य स्तरीय पदाधिकारीगण एवं भारी संख्या में उपस्थिति शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सर्वसम्मति से किया. जिला एवं प्रखण्ड स्तर पर चयनित सभी पदधारियों को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिंहभूम की सांसद श्रीमती गीता कोड़ा एवं अजप्टा के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव माला पहनाकर सम्मानित किया.
इससे पूर्व महासम्मेलन का विधिवत उद्घाटन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार सील, प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार केशरी, प्रदेश महासचिव राम मूर्ति ठाकुर ने संयुक्त रूप से की. शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को आश्वस्त किया कि वे उनकी सारी समस्याओं का ससमय करने का प्रयास करेंगे. उन्होनें भरोसा दिलाया कि जल्द ही शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति दे दी जाएगी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एजाज अनवर ने शिक्षकों की समस्याओं को बड़ी तन्मयता से सुना तथा उपायुक्त के स्तर से होने वाले सभी समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया. उन्होनें खुले दिल से स्वीकार किया कि जिला प्रशासन के हर कार्य खासकर चुनाव जैसे कार्यों में शिक्षकों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव ने भी बारी-बारी से शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं को पदाधिकारियों के सम्मुख रखा.
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने शिक्षकों को होनेवाली कठिनाइयों पर प्रकाश डाला तथा शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे शिक्षकों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं. उनकी हर समस्याओं को जिला एवं सरकार के स्तर पर निराकरण करने के लिए दबाब डालेंगी.
कार्यक्रम में मंच का संचालन संघ के वरीय शिक्षक एवं नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन अखिल झारखण्ड प्रमण्डलीय अध्यक्ष अजय साहू ने किया.