Chaibasa:- झारखंड पान- तांती स्वांसी कल्याण समिति पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा वार्षिक सम्मेलन सह मिलन समारोह कार्यक्रम कुजु नदी तट पर आयोजित की गई. जिसमें झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया. इस अवसर पर समाज के लोगों के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. उक्त कार्यक्रम में स्वर्गीय पान गुरू मुकुंद राम तांती, स्वर्गीय प्रधान मलुवा, स्वर्गीय हरिदास तांती एवं रोबोट दास जैसे समाज के अग्रणीय महानुभाव के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं खेलकूद में अव्वल आए प्रतियोगियों को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के हाथों पुरुस्कृत किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि पान-तांती समाज का कोल्हान में हर क्षेत्र में विशेष योगदान रहा है. जातीय विसंगति को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यकाल में उन्होंने काफी प्रयास किया था और आगे भी समाज के हित के लिए लड़ाई जारी रहेगी.
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पश्चिमी सिंहभूम कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास, इस्माइल सिंह दास, विजय दास, रमेश दास, रंजीत यादव, राहुल दास, सुनील मलिक, रंजीत दास, देव कुमार दास, सुनील मालुवा, और कृपानंद दास, विकास केसरी, सरस्वती दास इत्यादि बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.