Adityapur:आदित्यपुर दो रोड नंबर पांच स्थित टाटा स्टील के अर्बन सर्विसेस के तहत संचालित सामुदायिक केंद्र में रविवार को संवेदना ,एक छोटी सी पहल संस्था के द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें रक्तदाताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अरविंद सिंह एवं नगर परिषद ,आदित्यपुर के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह पहुंचे। जहां इनके द्वारा दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक अरविंद सिंह एवं पुरेंद्र नारायण सिंह ने रक्तदान शिविर में आए रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मानित किया। संस्था द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज हित में एक दूसरों को जोड़ना है। इस मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि संवेदना संस्था का यह प्रयास काफी सराहनीय है। इन्होंने कहा कि गर्मी में रक्त की कमी देखी जाती है। ऐसे में यह शिविर काफी सहायक साबित होगा ।वहीं पूर्व विधायक ने रोड नंबर 5 स्थित टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के तहत संचालित कम्युनिटी हॉल के जर्जर होने पर इसे टाटा स्टील के माध्यम से दोबारा दुरुस्त करने की मांग की।

आधुनिक तरीके से निर्मित होगा कम्युनिटी सेंटर: पुरेन्द्र
रक्तदान शिविर में मौजूद नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पहली बार संस्था के बैनर तले आयोजित हुए रक्तदान शिविर में युवाओं का हौसला देखते ही बन रहा है। इन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अरविंद सिंह के मांग को टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे, पहले की तरह कम्युनिटी हॉल डेवलप हो ताकि आदित्यपुर क्षेत्र के लोग इसका सामाजिक कार्यों में बेहतर तरीके से प्रयोग कर सके। मौके पर भाजपा नेता सुनील श्रीवास्तव बसंत कुमार अधिवक्ता संजय कुमार शिव शंकर उपस्थित थे। वहीं रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से राणा राजेश सिंह, प्रेम रंजन सिंह, कैलाश चंद्र, सुमन झा, पिंटू यादव, प्रमोद चौबे, अरविंद चौरसिया, हेमंत ओझा, दिलीप मंडल, अभिमन्यु कुमार, चंद्रशेखर, चंचल कुमार, नागेंद्र सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, सुनील झा समेत अन्य सक्रिय सदस्यों का विशेष योगदान रहा.