Chaibasa :- संजीव नेत्रालय में मारवाड़ी महिला समिति द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर लगाया गया. जिसमें 15 लोगों का जांच के बाद ऑपरेशन किया गया और कुछ लोगों का आयुष्मान भारत के तहत ऑपरेशन हुआ.समिति के द्वारा समय-समय पर इस तरह का शिविर का आयोजन किया जाता है. ताकि जरूरतमंद व्यक्ति इसका लाभ उठा सकें. इस शिविर के आयोजनकर्ता बनवारी लाल नेवटिया इन्हीं के द्वारा यह निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है.
इसे भी पढे :-भाजपा बंग परिवार ने लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर, 457 लोगों ने अपने आंखों की करवाई जांच
इस शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में कविता शर्मा सोनी ममता, किरण, सविता, गोमती नेवटिया, मंजू प्रभा, संगीता रुंगटा आदि बहनों का सहयोग रहा. साथ ही रोटेरियन सुशील मूंधड़ा, रोटेरियन महेश, रोटेरियन सुनीत, रोटेरियन हिना, रोटेरियंस सुशील चोमाल एवं अन्य रोटेरियंस का भरपूर सहयोग मिला.समय-समय पर इस तरह के शिविर के आयोजन से बहुत से लोग इसका लाभ उठा सकते हैं. हमारी समिति का यह प्रयास रहेगा की हम इस क्षेत्र में और ज्यादा से ज्यादा काम कर सके और समाज सेवा में अपना योगदान दे सकें.
इसे भी पढे :-http://भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन का किया पुतला दहन, सरकार के खिलाफ जमकर किया नारेबाज