Gamharia (गम्हरिया) थाना क्षेत्र के रापचा मोड़ पर गुरुवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। पावर ग्रिड के ठीक सामने बालू से लदे एक हाइवा (संख्या JH01CG-7689) और एक एलटी 407 वाहन (संख्या JH05 BT-4443) की तेज रफ्तार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा–तफरी का माहौल बन गया।
जगन्नाथपुर में भीषण सड़क हादसा: निजी स्कूल बस और हाईवा की सीधी टक्कर, ड्राइवर सहित कई छात्र घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बालू लदा हाइवा मुख्य सड़क से अचानक बाईं ओर सर्विस रोड की ओर मुड़ने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रही एलटी 407 उसकी रफ्तार का अनुमान नहीं लगा सकी और सीधे हाइवा के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एलटी 407 का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और काफी प्रयासों के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला। गंभीर हालत में उसे तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। इस दुर्घटना से सड़क पर कुछ समय तक जाम की स्थिति भी बनी रही।

हादसे की जानकारी मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है तथा यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हाइवा चालक ने सर्विस रोड की ओर बिना इंडिकेटर दिए अचानक मोड़ क्यों लिया। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
http://Adityapur- Gamharia Road Accident Death:/गम्हरिया डीवीसी मोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार को टैंकर ने रौंदा ,मौके पर मौत
Like this:
Like Loading...