Seraikela: गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केपीएस मोड़ से आर्का जैन विश्वविद्यालय समेत कई पंचायतों को जाने वाले जर्जर सड़क से धूल उड़ने से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को घंटो सड़क जाम रखा. जिससे आर्का जैन विश्वविद्यालय के छात्रों को छुट्टी के बाद घर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बुरुडीह पंचायत अंतर्गत मुर्गागूटू समेत कई गांव को जोड़ने वाले जर्जर सड़क के निर्माण नहीं होने और सड़कों से प्रतिदिन उड़ने वाले धूल से परेशान होकर आखिरकार ग्रामीणों ने बुधवार आर्का जैन विश्वविद्यालय जाने वाले सड़क को घंटों जाम रखा। ग्रामीणों का कहना है कि, इस सड़क से होकर आर्का जैन विश्वविद्यालय समेत कई गांव से रोजाना सैकड़ों छोटे और बड़े वाहनों का परिचालन होता है. जिससे जर्जर सड़क से धूल उड़ने से ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है, बावजूद इसके इस सड़क का अब तक जीर्णोद्धार तक नहीं हो सका है. इधर आर्का जैन विश्वविद्यालय की छुट्टी होने के बाद सैकड़ों छात्र सड़क जाम में फंसे रहे, बाद में स्थानीय गम्हरिया पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खाली कराया गया और आवागमन शुरू हो सका.
राज्यपाल के आने पर सड़क बनाया गया था मोटरेब
विगत दिनों आर्का जैन विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के आगमन से पूर्व स्थानीय प्रशासन द्वारा आनन-फानन में सड़क को मोटरेबल बनाया गया था .ताकि गाड़ियां आसानी से चल -फिर सके. सड़क पर डस्ट बिछाए जाने के चलते उस वक्त महामहिम की गाड़ी भी हिचकोले खाते धूल उड़ाते यहां से गुजरी थी. वही पूर्व में ही स्थानीय मंत्री द्वारा सड़क निर्माण की घोषणा भी की जा चुकी है. लेकिन अब तक इस बदनसीब सड़क की किस्मत नहीं खुल सकी है।
भास्कर ठाकुर, एसआई, गम्हरिया थाना