Gamharia:गम्हरिया थाना अंतर्गत मुड़कम गांव के दर्जनों ग्रामीण इन दिनों गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के आतंक से परेशान हैं। वहीं असामाजिक तत्व का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे रैयतदारों को उनकी अपनी जमीन तक बेचे नहीं दे रहे हैं।

मुड़कुम गांव के दर्जनों रैयतदारो ने प्रेस वार्ता में बताया कि गांव के कुछ सामाजिक तत्व एक विशेष राजनीतिक दल का नाम लेकर डरा धमका रहे हैं कि वे अपनी जमीन बिल्डर को ना बेचे. स्थानीय रैयातदारो ने बताया कि ये असामाजिक तत्व नहीं चाहते कि गांव का विकास हो। लिहाजा उनकी जमीन पर कभी जबरन जेसीबी से गड्ढे खोद दे रहे हैं, तो कभी डेवलपर के प्रोजेक्ट बुकिंग करने आ रहे ग्राहकों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं. रैयतदारों ने जिला प्रशासन के समक्ष गुहार लगाते हुए मांग की है कि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाए ताकि वे अपनी जमीन बेचकर क्षेत्र का विकास कर सकें।

बिल्डर से मांगी 10 लाख की रंगदारी ,थाने में शिकायत
शिव साईं कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर ललित कुमार झा ने वार्ता में बताया कि इन्होंने 4 से 5 एकड़ जमीन रैयतदारो से कागजी प्रक्रिया पूरी कर अधिग्रहित की है। वे चाहते हैं कि गांव और आसपास क्षेत्र का विकास हो. लिहाजा वहां बिल्डिंग और टाउनशिप प्लानिंग योजना पर कार्य कर रहे हैं. लेकिन ये असामाजिक तत्व इन्हें जबरन परेशान कर रहे हैं। इनमें से राजेश महतो एवं अमित महतो नामक व्यक्ति ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। जिसकी लिखित शिकायत इन्होंने गम्हरिया थाने में की है। ललित झा ने बताया कि इनके षड्यंत्र और गुंडागर्दी के चलते 20 से 25 बुकिंग कैंसिल हो गई है। इन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों का इन पर आरोप है कि सरकारी जमीन की घेराबंदी की जा रही है। लिहाजा इन्होंने गम्हरिया सीओ कार्यालय में आवेदन भी दिया है की जमीन की मापी कराई जाए ।ताकि सरकारी जमीन अतिक्रमण हो रहा है अथवा नहीं यह साफ हो जाए। बताया गया है कि गांव के कुल 17 से अधिक रैयतदार अपनी जमीन बिल्डर को देने के लिए राजी हैं। जबकि आने-जाने का रास्ता भी रैयत् के जमीन से होकर है। बावजूद अड़चन ड़ाला जा रहा है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से शक्तिपदों सिंह, देवाशीष सिंह, सबुज चौधरी ,नव कुमार सिंह, कीनू गोराई, भीम मंडल,मनसा कैबर्तो,अधिराज सिंहदेव, प्रदीप चौधरी, भूपति चौधरी, नकुल मंडल, रबिन्द्र मंडल, सुमन मंडल आदि मौजुद थे।