Gamharia inspector transferred: गम्हरिया थाना प्रभारी सुषमा कुमारी का तबादला, किसे ? मिलेगी कमान

Saraikela: राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा इंस्पेक्टर स्तर के पांच पुलिस पदाधिकारी का राज्य भर में तबादला किया गया है, जिसमें सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुषमा कुमारी का भी तबादला किया गया है.

ये भी पढ़े:Saraikela Police Transfer: पुलिस अधीक्षक के आदेश से पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला

राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा गम्हरिया थाना में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक सुषमा कुमारी को एंटी करप्शन ब्यूरो, एसीबी में स्थानांतरित किया गया है. गौरतलब हैं की इस वर्ष फरवरी माह में ट्रैफिक प्रभारी के पद पर पदस्थापित पुलिस निरीक्षक सुषमा कुमारी को गम्हरिया थाना प्रभारी बनाया गया था. सरायकेला जिले में 3 साल कार्यकाल पूर्ण होने पर इनकातबादला किया गया है. बता दे की इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी की पहचान एक कड़क पुलिस पदाधिकारी के रूप में विख्यात है.

कौन बनेगा अगला प्रभारी, चर्चाओं का बाजार गर्म

गम्हरिया थाना की कमान किसे मिलेगी यह सरायकेला जिले में अब चर्चा का विषय बन गया है. इंस्पेक्टर स्तर के इस थाना में किसकी पोस्टिंग होगी यह देखना दिलचस्प होगा, जिले में बतौर इंस्पेक्टर स्तर के 4 पुलिस पदाधिकारी है, जिनमें मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद महतो, सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो, श्रीनिवास एवं आलोक कुमार दुबे शामिल है. इनमें से किसे नई जिम्मेदारी मिलती है यह देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़े:Saraikela Ganja smuggler arrested: सरायकेला पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दो गांजा तस्कर, बस से कर रहे थे गंजे की तस्करी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *