Gamharia:गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतारामपुर डैम के पास अपराधियों ने शुक्रवार देर शाम आदित्यपुर क्षेत्र के कुख्यात ड्रग पेडलर की गोली मारकर हत्या कर दी।
आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी कुख्यात ड्रग पेडलर अफसर अली की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मृतक के सर पर मारी गई ,जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बाद में हत्याकांड की जानकारी गम्हरिया पुलिस को हुई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और आगे मामले की पड़ताल कर रही है.
मृतक ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री में जा चुका है कई बार जेल
मृतक अफ़सर अली आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती मे ब्राउन शुगर कारोबार के लिए प्रसिद्ध था। पुलिस ने उसे कई बार ब्राउन शुगर धंधे में शामिल होने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर था। इधर घटना के संबंध में गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया है कि मृतक अफसर अली ब्राउन शुगर का नशा करता था। मृतक के पॉकेट से भी ब्राउन शुगर की पुड़िया पुलिस को बरामद हुए हैं। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।