Saraikela :- गम्हरिया पुलिस ने छिनतई करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. इनके पास से छिनतई की गई एक स्कूटी व एक बाइक बरामद की गयीं हैं.
छिनतई करने वाले गिरोह आरोपियों में बोलायडीह निवासी मोटा उराव, और लव मांझी, रामचंद्रपुर के कुंदन मंडल और उपरबेड़ा के मनोज नायक शामिल हैं. इसकी जानकारी गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि चारों युवकों पर मोबाइल और स्कूटी छिनतई के आरोप हैं. गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी भी दी है और कई छिनतई की घटनाओं में सदस्यों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0