Gamharia:अखिल भारतीय तैलिक वैश्य महासभा, सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी की ओर से वार्षिक वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम बोलाईडीह के पूँजीडुंगरी स्थित शाह सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ, जहां समाज के लोगों ने एकजुट होकर आपसी भाईचारे और संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने इस प्रकार के आयोजनों को समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन आपसी भाईचारे और मेल-मिलाप को बढ़ावा देते हैं। तैलिक वैश्य समाज के उत्थान के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस आयोजन में चंपाई सोरेन के साथ पुत्र सिमल सोरेन बबलू सोरेन भी मौजूद रहे। मौके पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद साहू, युवा जिला अध्यक्ष दिनेश गोराई, सत्यनारायण साहू, सुरेंद्र प्रसाद साहू, रूपलाल साहू, राजेश गुप्ता, संजय साहू, और समाज के अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष रूप से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन गतिविधियों ने समारोह में उत्साह और आनंद का माहौल बनाया। यह आयोजन समाज के सदस्यों को एकजुट करने और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रही। तैलिक वैश्य महासभा ने इस मौके पर समाज के विकास और आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।