Gamharia (गम्हरिया) थाना अंतर्गत रापचा से हरीसुंदरपुर लेदमाडीह मार्ग पर सोमवार, 1 दिसंबर की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। लगभग सुबह 9 बजे स्थानीय लोगों को सड़क किनारे नाले में एक युवक का शव बाइक सहित पड़ा हुआ मिला।
Gamharia AJSU party leader fight: गम्हरिया अंचल में विवाद, आजसू नेता और कर्मचारी में धक्का-मुक्की

सूचना मिलने पर ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और तुरंत पुलिस को खबर दी गई। मृतक की पहचान चंपाईडीह निवासी सोम हेंब्रम के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, बीती रात सोम हेंब्रम फुटबॉल खेल देखने गया था। आशंका जताई जा रही है कि देर रात घर लौटते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल से पुलिस को मृतक की बाइक JH05 CJ 8609 क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली है, जिससे स्पष्ट होता है कि हादसा काफी भीषण रहा होगा। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि रात के समय सड़क पर अंधेरा रहने और मार्ग के संकरे होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सही वजह जानने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक की अचानक मौत से चंपाईडीह और आसपास के इलाकों में शोक की लहर है।
http://Gamharia news: शादी में हो गया हंगामा, लड़की के प्रेमी ने बारात में की मारपीट, एक घायल


