Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुमरिया गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दर्दनाक घटना सामने आई है। यह वारदात शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है।
अकेला पाकर अज्ञात युवकों ने वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने भाई के साथ नजदीकी मुंडुई गांव में आयोजित झूमर (सांस्कृतिक कार्यक्रम) देखने गई थी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब दोनों घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में कुछ अज्ञात युवकों ने उसे अकेला पाकर रोक लिया और जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद डरी-सहमी पीड़िता ने किसी तरह अपने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद ग्रामीणों ने त्वरित रूप से जगन्नाथपुर थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए अस्पताल भेजा।
.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना रात करीब 2 बजे के आसपास की है। फिलहाल पीड़िता को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
कई गांवों में कई जा रही छापेमारी
घटना स्थल के आसपास कई गांवों में छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और शीघ्र ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि इलाके में रात्रिकालीन गश्ती बढ़ाई जानी चाहिए ताकि महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच निष्पक्षता से की जा रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
http://साइकल से गांव जा रहे नाबालिग पति की पिटाई कर नाबालिग पीड़िता के साथ किया सामुहिक दुष्कर्म

