Chaibasa : तांतनगर प्रखंड के अंगरडीहा गांव में झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से गरिमा केंद्र (जेंडर रिसोर्स सेंटर ) का विधायक ने किया उद्घाटन
तांतनगर: तांतनगर में गरिमा केंद्र महिलाओं को न्याय दिलाने में मिल का पत्थर साबित होगी। छोटी-छोटी विवादों को महिलाएं आपस में बैठकर सुलझाने में कामयाब होगी । साथ ही पीड़ित महिला को न्याय दिलाने में भी यह केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। यह बातें तांतनगर प्रखंड के अंगरडीहा गांव में झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सहयोग से गरिमा केंद्र (जेंडर रिसोर्स सेंटर ) का उद्घाटन करते हुए मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री निरल पूर्ति ने कहा ।
विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं का आपस में छोटी-छोटी बातों पर विवाद उत्पन्न हो जाता है। उन विवाद का समाधान गरिमा केंद्र में आपसी समझौते के साथ महिलाओं के बीच ही किया जाएगा , यह अच्छी पहल है। जिससे विवाद पुलिस, थाना, कोर्ट, कचहरी तक नहीं पहुंच पाएगा । कई मामला ऐसा होता है जिस महिला आपस में बैठकर ही सुलझा सकती है। झारखंड सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखकर यह योजना लेकर आई है। जिससे गांव में ही सुलभ न्याय जेंडर रिसोर्स सेंटर में मिल सके। इस केंद्र में महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा, डायन प्रथा, यौन उत्पीड़न के मामले जिस पर महिलाओं को मदद चाहिए और सामाजिक सुरक्षा योजना से वंचित कमजोर और हासये में रहने वाली महिलाओं की शिकायतों पर काम करेगी । वहीं पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं को तत्काल सहायता और सेवाओं के लिए डीएलएसए, थाना और रेफरल के साथ संबंध स्थापित करके न्याय भी दिलाया जाएगा । विधायक ने कहा कि लिंग आधारित हिंसा, महिलाओं और लड़कियों के जीवन में उनके प्रभाव के बारे में समुदाय को संवेदनशील बनाने के लिए अभियान और प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूकता लाना काफी आवश्यक है। यह केंद्र महिला न्याय के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इसके बारे हम सभी को गांव-गांव में प्रचार प्रसार करना चाहिए। जिससे पीड़ित महिला अपने दुख दर्द और न्याय के लिए गरिमा केंद्र पहुंचकर अपनी बात को बेबाकी के साथ रख सके। वहीं जिला परिषद सदस्य जवाहर बोईपाई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं काफी शर्मीली होती है। उन्हें अपनी समस्या और घरेलू हिंसा के बारे खुलकर गरिमा केंद्र में अपनी बातें रख सकती है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन अशिष लकड़ा, प्रखंड प्रमुख चांदमनी सिरका, थाना प्रभारी राहुल राम, बीस सूत्री सदस्य सुखलाल सरदार,रेहान सामड अंगरडीहा मुण्डा साधुचरण पुरती, मुखिया कासेया ग़ौरी शंकर बिरूली, मुखिया अंगरडीहा जगमोहन पुरती, बीएमपी गोल्डन कैप्टैन,सोना मार्डी, सवित्री, हृदय,प्रतिमा समेत अन्य मौजूद थे।