Saraikela (सरायकेला) : गौरी घाट अवैध बालू खनन लंबे समय से प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बना हुआ था। अब इस पर सख्ती दिखाते हुए कपाली ओपी पुलिस ने अवैध बालू ढुलाई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गौरी घाट से बिना वैध दस्तावेज बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया है, जिससे बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
बीते कुछ दिनों से गौरी घाट अवैध बालू खनन को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी थी। ग्रामीणों का आरोप था कि दिन-रात अवैध रूप से बालू की निकासी और ढुलाई हो रही है, जिससे नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है और पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है।

गौरी घाट अवैध बालू खनन पर ग्रामीणों का विरोध
हाल ही में गौरी घाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने गौरी घाट अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अवैध बालू उठाव के कारण श्मशान घाट, खेती की जमीन और नदी तट प्रभावित हो रहे हैं। इसके साथ ही सरकार को राजस्व की भारी क्षति हो रही है।
ग्रामीणों के आंदोलन और मीडिया रिपोर्ट्स के बाद प्रशासन पर दबाव बढ़ा, जिसके बाद कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने खुद मोर्चा संभाला।

औचक निरीक्षण में पकड़ा गया अवैध बालू लदा ट्रैक्टर
शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे कपाली ओपी प्रभारी ने गौरी घाट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक ट्रैक्टर बालू लादकर घाट से निकलता पाया गया। जब चालक से कागजात मांगे गए तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई गौरी घाट अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन की सख्त नीति को दर्शाती है।
जब्त ट्रैक्टर का विवरण
वाहन संख्या : JH 05 DD 5494
स्थान : गौरी घाट, कपाली ओपी क्षेत्र
कार्रवाई : बिना दस्तावेज अवैध बालू ढुलाई
आगे की कार्रवाई : जिला खनन पदाधिकारी कार्यालय भेजा गया
पुलिस के अनुसार, जब्त ट्रैक्टर को आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत जिला खनन पदाधिकारी (DMO) के कार्यालय भेज दिया गया है, जहां मोटर वाहन अधिनियम और खनन नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
गौरी घाट अवैध बालू खनन से पर्यावरण को खतरा
विशेषज्ञों के अनुसार गौरी घाट अवैध बालू खनन से नदी का जलस्तर गिर रहा है, जिससे आसपास के गांवों में जल संकट की स्थिति बन सकती है। इसके अलावा नदी तटों का कटाव बढ़ने से भविष्य में बाढ़ जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।
माफियाओं में हड़कंप, ग्रामीणों को राहत
इस कार्रवाई के बाद गौरी घाट अवैध बालू खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को सराहनीय बताया है और मांग की है कि ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखी जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इसी तरह लगातार निगरानी और कार्रवाई होती रही, तो अवैध बालू खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि गौरी घाट पर स्थायी निगरानी टीम तैनात की जाए, अवैध बालू ढुलाई में शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई हो, पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जाए।
प्रशासन का सख्त संदेश
कपाली ओपी द्वारा की गई यह कार्रवाई साफ संकेत देती है कि गौरी घाट अवैध बालू खनन को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में अन्य घाटों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।







