Chaibasa:- अब महिला कॉलेज कैंपस में छात्राओं को आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसी उद्देश्य के साथ गुरुवार को कोलेज कैंपस में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर सह सीएससी (प्रज्ञा केंद्र) का उदघाटन माननीय विधायक सह झारखंड विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति के सभापति दीपक बिरुवा ने फीता काट कर किया. इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कोलेज कैंपस में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर सह सीएससी शुरू किया जाना सराहनीय पहल है.
छात्राओं को कैंपस में सरकार की शिक्षा योजना सुविधा, जाति, आय, प्रमाण पत्र, पेन कार्ड समेत अन्य आनलाइन सुविधाएं मिलेंगी. उदघाटन समारोह में प्रिंसिपल डॉ प्रीति बाला सिन्हा, डॉ ललिता सुंडी, डॉ अंजना, डॉ अर्पित सुमन, सी एस सी स्टेट मैनेजर चंचला सिंह, रामेश्वर बिरुवा, सी एस सी जिला प्रबंधक देवेश कांत, एचडीएफसी बैंक हेड सौमेंद्र बेहरा, रेहान सामड, छात्र नेता सुबोध महाकुड, डुबलिया बारी समेत छात्राएं मौजूद थे.