Chaibasa:- सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में अमृत महोत्सव के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार 174 बटालियन सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट व उनके साथियों के साथ धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व स्वागत गान के साथ हुआ.
प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने पुष्पगुच्छ देकर डिप्टी कमांडेंट कुलदीप सिंह का स्वागत किया. सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट कुलदीप सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश को प्रधानमंत्री देने वाली डीएवी संस्थाएं अपने आप में एक उदाहरण हैं. डीएवी एक धरोहर है और देश का निर्माण करने वाली संस्था है.
प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने कहा जब तक हम देश के लिए कुछ कर नहीं लेते तब तक हमें शांति से नहीं बैठना चाहिए. शिक्षक आर के द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सीआरपीएफ का बहुत बड़ा योगदान है. संगीत शिक्षक ओ सी दास के नेतृत्व में ‘एक हमारा देश’ शीर्षक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया. देशभक्ति कविता का सस्वर पाठ वेदांश सतपथी ने किया. कक्षा सातवीं की छात्राओं ने सीआरपीएफ के जवानों को रक्षा सूत्र बांधा. मंच संचालन करते हुए देवानंद तिवारी ने कहा कि देश के बहादुर बेटों के साथ रक्षाबंधन मना कर गर्व महसूस हो रहा है.