Chaibasa :- गोइलकेरा में अवैध बालू खनन व ढुलाई के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है। बुधवार को मनोहरपुर-गोइलकेरा मार्ग में दो नंबर डिपो के पास पुलिस ने अवैध बालू लदे एक हाईवा वाहन को जब्त किया है।
जप्त हाईवा में मनोहरपुर के तिरला से बालू खनन कर चक्रधरपुर ले जाया जा रहा था। जप्त हाईवा ईचापीड़ के बालू माफिया लक्ष्मी महतो का बताया जा रहा है। फिलहाल हाईवा को जब्त कर थाने में रखा गया है। वहीं जिला खनन विभाग को इसकी सूचना देकर अवैध बालू और चालान की जांच कराई जाएगी। दो दिन पहले भी गोइलकेरा पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया था। जिसकी सूचना जिला खनन विभाग के निरीक्षक को दी गई थी। लेकिन खनन विभाग के अधिकारी जांच के लिए गोइलकेरा नहीं आ रहे हैं। खनन अधिकारियों की मिलीभगत से ही गोइलकेरा और मनोहरपुर में अवैध बालू खनन और ढुलाई का काम धड़ल्ले से चल रहा है।
ओड़िशा का चालान दिखाकर झारखंड से बालू का अवैध कारोबार- गोइलकेरा और मनोहरपुर में कोयल नदी से बालू का अवैध खनन किया जाता है। इस बालू की ढुलाई के लिए माफिया ओड़िशा से चालान खरीदते हैं। एक चालान से गोइलकेरा से तीन जबकि मनोहरपुर के तिरला से 24 घंटे में दो ट्रिप बालू की ढुलाई की जाती है।
चालक व खलासी ने उगला सच- बुधवार को जब्त हाईवा वाहन संख्या जेएच 05/एटी 4261 के चालक मनोहरपुर के घाघरा निवासी जोनो ने मीडिया के समक्ष बालू के अवैध कारोबार से जुड़ा सारा सच उगल दिया है। चालक ने बताया कि वह लक्ष्मी महतो के लिए काम करता है। हाईवा वाहन से ईचापीड़ और मनोहरपुर के तिरला से अवैध बालू की ढुलाई की जाती है। रास्ते में पुलिस-प्रशासन से बचने के लिए वे लोग ओड़िशा के बीरमित्रपुर से जारी किया गया चालान दिखाते हैं। रास्ते में अगर चेकिंग नहीं हुई तो एक ही चालान से 24 घंटे में दो से तीन ट्रिप बालू की ढुलाई की जाती है।
इसे भी पढ़ें :- http://Seraikela Officer Line Close: नीमडीह थाना प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई, किए गए लाइन क्लोज