नगर परिषद का नोटिस का बावजूद नहीं खाली हुआ सरकारी जमीन, नगर परिषद के कर्मचारी मौन
Chakradharpur :- सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के नोटिस देने का बावजूद जमीन खाली नहीं करने के कारण लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं.
इसे भी पढ़ें :- चाईबासा से प्रेमिका को बुलाकर चक्रधरपुर में प्रेमी हुआ फरार, ओवर ब्रिज में लड़की ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
बता दें कि चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने शहर के वार्ड संख्या-3 मेन रोड निवासी विकास कुमार अग्रवाल को नोटिस भेजा है. भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि पत्रांक संख्या- 48 दिनांक 4 जनवरी 2023 एवं पत्रांक संख्या- 207 दिनांक 13 फरवरी 2023 के माध्यम से सूचित किया गया है कि आपके द्वारा सरकारी जमीन खाता संख्या-265 प्लॉट नंबर 454, 455 गली को अतिक्रमण कर दिया गया है. साथ ही आपके द्वारा किए जाने वाले व्यवसाय का माल रखकर गली को अतिक्रमण कर दिया गया है. नगर परिषद कार्यालय द्वारा आदेश दिया जाता है कि सरकारी जमीन में किए गए अतिक्रमण का नोटिस प्राप्त के 3 दिनों के अंदर हटा ले अन्यथा अवैध रूप से निर्माण किए जाने पर आपके विरोध में झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 में दिए गए प्रावधानों के अनुसार विधिक कार्रवाई करते हुए आपके विरुद्ध सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में चक्रधरपुर नगर परिषद के सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक को फोन किया गया था. उन्होंने फोन नहीं उठाया जिससे विस्तार जानकारी नहीं मिल पाया.
इसे भी पढ़ें :- http://पश्चिमी सिंहभूम जिले में हर्षोल्लास के साथ मना ईस्टर संडे – thenews24live