चाईबासा स्थित स्थानीय फुटबॉल ग्राउंड में त्रिदिवसीय अटल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का रंगारंग एवं भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ की गई। इसके पश्चात पार्टी का ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रगान के साथ प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा द्वारा फुटबॉल में किक मारकर की गई।
यह प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिता देशरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में सिंहभूम संसदीय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों की टीमों के बीच मुकाबले खेले जा रहे हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लगभग 150 टीमों ने आवेदन किया था, जिनमें से आवश्यक कागजात समय पर जमा नहीं करने के कारण कई टीमों को अयोग्य घोषित किया गया। इसके बाद लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से 64 टीमों का चयन किया गया, जो तीन दिनों तक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 24 टीमों के बीच मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 23 दिसंबर को खेला जाएगा। विजेता टीम को ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी, जबकि उपविजेता टीमों को क्रमशः ₹70,000, ₹50,000 एवं ₹30,000 की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों, खेलप्रेमियों एवं स्थानीय नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जिससे आयोजन को सफल बनाने में सभी का सहयोग मिल रहा है।
आज खेले गए मुकाबलों में एस. आर. रुन्टा फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। टीम की इस सफलता में विकास लोहार एवं सचिन सरदार का विशेष योगदान रहा। दोनों खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक गोल दागे और दर्शकों का भरपूर उत्साह बढ़ाया।