जमशेदपुर (बिस्टुपुर): स्थानीय बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में 25 दिसंबर 2025 को 24 Yesh खबर न्यूज़ चैनल की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साहित्य, पत्रकारिता और राजनीति जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियों की सहभागिता रही।
वसुदेव कुटुंबकम थीम के साथ जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का हुआ आयोजन – thenews24live
मुख्य अतिथि एवं दीप प्रज्ज्वलन
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि सरजू राय (विधायक, जमशेदपुर पश्चिम) तथा विशिष्ट अतिथि विकास सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।.
संबोधन एवं शुभकामनाएं
विकास सिंह (विशिष्ट अतिथि): उन्होंने ‘24 Yesh खबर’ की निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता की सराहना करते हुए पूरी टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मनोज शर्मा (प्रोपराइटर): मनोज शर्मा ने स्वागत भाषण में चैनल के तीन वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों और सामाजिक सरोकारों पर प्रकाश डाला।
सरजू राय (मुख्य अतिथि): अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “मैं इस चैनल को नियमित रूप से देखता हूँ,” और पत्रकारिता के मूल्यों व समाज में उसकी भूमिका पर विस्तार से विचार साझा किए।
सम्मान समारोह
वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं प्रबुद्धजनों को शॉल, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कवि सम्मेलन व उपस्थित गणमान्य
कवि सम्मेलन में साहित्य और समाज सेवा से जुड़ी अनेक हस्तियों ने शिरकत की। प्रमुख नामों में माधवी उपाध्याय, उपासना सिन्हा, कैलाश नाथ शर्मा (गाजीपुर), डॉ. उदय प्रताप हयात, डॉ. बीना पांडे भारती, सूरज सिंह राजपूत, राजेंद्र राज शाह, अजय मुस्कान, डॉ. राजीव रंजन ठाकुर, डॉ. अंशु, डॉ. रामकुमार, डॉ. संतोष गुप्ता, डॉ. मनोज कुमार शाह, डॉ. गस बैरिक, राणा प्रवीण कुमार, पवन अग्रहरि, चंचल भाटिया, विकास जायसवाल, प्रभुनाथ सिंह, जटाशंकर पांडे, गोपाल कृष्ण, प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन, परविंदर सिंह, सत्येंद्र कुमार, मनजीत सिंह गिल, के. ओझा, सुखदेव सिंह, सुनीता जयसवाल, ईश्वर सिंह और अखिलेश सिंह शामिल रहे।
समापन
कार्यक्रम के अंत में बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, जिनके सहयोग से यह वर्षगांठ समारोह सफल और यादगार बना।
http://जमशेदपुर: डिमना लेक, चांडिल डैम और नदी तटों पर विदेशी पक्षियों की चहल–पहल बढ़ी





