Gua :- पश्चिम सिंहभूम जिले के गुआ वेस्ट सिंहभूम ने झारखंड कराटे टीम सेंसई लक्ष्मी कुमारी प्रसाद के नेतृत्व में गुआ कराटे टीम रांची के खेलगांव स्टेडियम में हुए दो दिवसीय स्टेट टूर्नामेंट में गुआ कराटे टीम ने अपना परचम लहराते हुए कुल 7 गोल्ड, 6 सिल्वर एवं 7 ब्रांच मेडल बटोरे. रांची के खेलगांव स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
कराटे प्रतियोगिता के पहले ही दिन गुआ कराटे की टीम ने अपने कराटे में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल और 2 ब्रांच मेडल पर जीत हासिल कर अपना परचम लहराया. खेल के दूसरे दिन भी गुवा कराटे की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर मेडल एवं 5 ब्रांच मेडल हासिल कर दूसरे स्थान पर रही. इसके साथ ही पूरे दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में कूल 20 मेडल हासिल कर राज्य के साथ-साथ गुआ का नाम रोशन किया.
इस जीत के बाद गुआ कराटे टीम गुआ लौटने पर महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी एवं सेल के मुख्य महाप्रबंधक बीके गिरी ने एक समारोह का आयोजन कर जीतकर लौटने वाले गुआ कराटे टीम को सम्मानित किया. हर्ष जताते हुए महिला समिति अध्यक्ष ने कराटे टीम को संबोधित कर कहा कि यह गुआ के लिए बहुत ही हर्ष की बात है गुआ कराटे की टीम ने रांची में हुए राज्य स्तरीय दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता में अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया. इन्होंने झारखंड राज्य के साथ-साथ गुआ का एवं अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है. आशा है आगे भी गुआ कराटे की टीम अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाते हुए और आगे बढ़ेगी. साथ ही साथ गुआ वेस्ट सिंहभूम झारखंड कराटे टीम सेंसई लक्ष्मी कुमारी प्रसाद को भी इस जीत का श्रेय बताया है.