Dhanbad : जिले में आग का कहर जारी धनबाद थाना के बाद बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के टुण्डी रोड स्थित फुटपात दुकानों में लगी भीषण आग आधे दर्जन से अधिक दुकानें जल कर राख हो गयी.
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया बरवाअड्डा पुलिस की सुचना पर दमकल की गाड़ी ने पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबु पाया. आग लगने की जगह पर काफी राइस लाइट भी झुलाये गये थे. स्थानीय लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टला. फिलहाल आधा दर्जन दुकानें आग में जल कर राख हो गयी है.