Ranchi. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिपरिषद के बृहस्पतिवार को शपथ लेने की संभावना है. झामुमो के एक नेता ने यह जानकारी दी.राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता ने बताया, ‘पांच दिसंबर को अपराह्न 12 बजे के आसपास झामुमो के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के ग्यारह मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.
सोरेन ने 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इक्यासी सदस्यीय झारखंड विधानसभा में ‘इंडिया’ गठबंधन को 56 सीटें मिलीं जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को 24 सीटें मिलीं. कैबिनेट की पहली बैठक में 9-12 दिसंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला किया गया है.
झामुमो के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी नियमित अध्यक्ष चुने जाने तक ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी अध्यक्ष) के रूप में कार्यवाही का संचालन करेंगे. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस को चार और राजद को एक मंत्री पद मिलने की संभावना है, जबकि भाकपा (माले) को भी एक मंत्री पद मिल सकता है.